उरई।
मण्डलायुक्त डाॅक्टर आदर्श सिंह ने डीआईजी झांसी जोगिन्दर कुमार के साथ मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, जालौन व ललितपुर के अधिकारियों के साथ समवेत समीक्षा बैठक की।
विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित इस बैठक में कर, करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी। इस दौरान मण्डलायुक्त ने जनपद झांसी को वाणिज्यकर की, जालौन को स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन की मद में वसूली बढ़ाने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी किये जायें और हर विभाग वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिये तत्पर रहे।
तीनों जनपदों के अपर जिलाधिकारियों से मण्डलायुक्त ने कहा कि वे अतिक्रमण हटाने के लिये त्वरित कार्रवाई करें। इसके उपरान्त विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिये प्राथमिकता के आधार पर काम करें। परिवहन विभाग से कहा कि जिन वाहन स्वामियों के रजिस्ट्रेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है उन्हें नोटिस जारी करें जिससे वे यथा शीघ्र पंजीकरण करा सकें। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों को पूरी तरह गोशालाओं में संरक्षित किया जाये। इसके लिये अभियान छेड़ा जाये। तीनों जनपदों की गोशालाओं में छायादार वृक्ष लगवाये जायें व गोवंश के लिये पर्याप्त हरा चारा, भूसा, पानी, टीन शेड आदि की समुचित व्यवस्था की जाये। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनायें जायें। संबन्धित अधिकारी इस बारे में निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करें। शिक्षा विभाग से कहा कि आॅपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों के निरीक्षण में प्रगति लायी जाये जिससे पठन पाठन के कार्य में बृद्धि हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर एवं शौचालयों की उपलब्धता पूर्ण करायी जाये।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के तहत उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध आवश्यक एतिहाती कार्रवाई करने को कहा। डीआईजी जोगिन्दर कुमार ने तीनों जनपदों में भू माफिया, शराब माफिया व खनन माफिया आदि माफियाओं को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिये कहा। डीआईजी ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने के लिये त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश तीनों जिलों की पुलिस को दिये।
इस अवसर पर झांसी के जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, जालौन की जिलाधिकारी चांदनी सिंह और ललितपुर के जिलाधिकारी आलोक सिंह, झांसी के नगर आयुक्त पुलकित गर्ग, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषि मुनि उपाध्याय, झांसी के मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जालौन के मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय, ललितपुर के मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, झांसी के एडीएमएफआर रामसुरेश वर्मा, जालौन के एडीएमएफआर संजय कुमार, ललितपुर के एडीएमएफआर अंकुर श्रीवास्तव, झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव आदि मौजूद रहे।







Leave a comment