उरई।
अमरौड़ पम्प कैनाल की क्षमता में बृद्धि होगी। इसके लिये सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने आज कार्य का शिलान्यास किया। क्षमता बृद्धि के बाद अमरौड़ पम्प कैनाल से ढ़ाई क्यू सेक से चार गुना ज्यादा दस क्यू सेक पानी सिचाई हेतु उपलब्ध हो सकेगा।
सदर विधायक ने पम्प कैनाल की क्षमता बृद्धि के साथ साथ मौके पर पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर गुरू प्रसाद शर्मा, केशव गुप्ता, अजय राठौर, दिनेश प्रताप सिंह और भाजपा के कई अन्य क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







Leave a comment