जालौन-उरई।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष दीपू त्रिपाठी के आवास पर पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रहे मधु प्रकाश जी श्रीवास्तव की याद में एक सभा की। मधु प्रकाश श्रीवास्तव की आज चौथी पुण्य तिथि थी। उपस्थित पार्टी नेताओं ने इस अवसर पर नम आंखों से उन्हें याद किया और कहा कि पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा व समर्पण व जनहित के लिये उनके जुझारू प्रयास हमेशा हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। वे पार्टी में प्रकाश स्तम्भ के रूप में हम लोगों के सम्बल बने रहेंगे।
सभा में गजराज कुशवाहा, हरिश्चन्द्र यादव, दीपू त्रिपाठी, रामदास यादव, नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी, रिंकू गुर्जर, सभासद नरसिंह यादव, विनय श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जाकिर सिद्धीकी, बब्लू बाबा, रामेन्द्र त्रिपाठी, सलीम मंसूरी, महाते यादव, असवेन्द्र पांचाल, पवन दुबे, राज मंसूरी, अमित सक्सेना, दादू पटेल, पप्पू विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।







Leave a comment