उरई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य आयोजन आज जिलाधिकारी चांदनी सिंह और पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की संयुक्त अध्यक्षता में तहसील जालौन में किया गया। इसमें शिकायतों के निस्तारण में हीला हवाली करने वाले विभागों पर जिलाधिकारी की नजरें टेढ़ी रहीं। उन्होंने चेताया कि शिकायतें गोलमोल करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी। इसलिये इस मामले में अधिकारी सतर्क रहें और निष्ठापूर्वक हर शिकायत का सम्यक निस्तारण समयबद्ध करें।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में 45 शिकायतें प्राप्त हुयीं जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्रों की निस्तारण प्रक्रिया की क्राॅस जांच करायी जायेगा और असंतोषजनक फीड बैक मिलने पर संबन्धित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि निस्तारण पारदर्शी हो जिसमें शिकायत कर्ता की संतुष्टि भी देखी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर नरेन्द्र देव शर्मा, उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रविन्द्र गौतम व तहसीलदार गौरव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।







Leave a comment