उरई।
उरई कोतवाली में लंबी पारी खेल रहे प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक ने स्थानान्तरित कर दिया है। कालपी के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह उरई के नये कोतवाल बनाये गये हैं जबकि कालपी में उनके स्थान पर शिवकुमार सिंह को पदस्थ किया गया है।
पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने शुक्रवार को देर रात चार प्रभारी निरीक्षकों को स्थानान्तरित कर दिया है। साथ ही कैलिया के थानाध्यक्ष रामप्रकाश को वापस अपने पीआरओ के रूप में बुलाकर थाना आटा की इटौरा चैकी के प्रभारी संजय कुमार यति को कैलिया का नया थानाध्यक्ष बनाया।
इस तबादला सूची में जालौन के प्रभारी निरीक्षक समीर सिंह को माधौगढ़ थाने की बागडोर सौंपी गयी है। जबकि अभी तक माधौगढ़ में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार को जालौन कोतवाली में पदस्थ किया है।






Leave a comment