नोएडा-उरई।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुन्देली सेना के विस्तार के लिये ग्रीन वैली होटल में बुन्देलखण्ड युवा संवाद का आयोजन किया गया।
इस दौरान आये हुये लोगों से संवाद करते हुये डा. आश्रय सिंह उर्फ गब्बू ने कहा कि नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र में लाखों की संख्या में रोजगार के लिये आये बुन्देलखण्डी प्रवासी रहते हैं जिन्हें अपने साथ द्वितीय श्रेणी का नागरिक समझे जाने की पीड़ा परेशान रखती है। आप लोग किसी समिति के सदस्य नहीं हैं। आपको कम्युनिटी सेंटर की मेम्बरशिप नहीं मिलती, किराये के मकानों में रहते हैं और दयनीय स्थितियों में जीवन निर्वाह करना पड़ता है। आप लोगों ने अपनी मातृ भूमि बेहतर बुनियादी सुविधाओं और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये छोड़ी थी पर यहां तो हर कोई आपका शोषण करना चाहता है।
हमारे संगठन का उद्देश्य बुन्देलखण्डी लोगों के हक की आवाज बुलंद करना है और इस दिशा में काम किया जायेगा।
इस मौके पर संवाद के दौरान बात रखी गयी कि बुन्देलखण्ड के समस्त जनपदों में एक भी ऐसा जनपद नहीं है जहां आईआईटी, एनटीआई, एम्स, कैंसर हाॅस्पिटल हो। बुन्देखण्ड में जब लोग बीमार होते हैं तो उन्हें दिखाने के लिये दिल्ली या लखनऊ जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता है। बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये भी बाहर जाना पड़ता है। बुन्देलखण्ड के किसानों को सिंचाई के लिये पानी नहीं मिलता, अन्ना पशु मेहनत से तैयार उनकी फसल बर्बाद कर डालते हैं। बुन्देलखण्ड में पलायन की दर 68 प्रतिशत है इसलिये बुन्देलखण्ड के लोगों का एक मजबूत संगठन होना चाहिए ताकि उसका शोषण बंद हो इसीलिये हम यहां उन्हें बुन्देली सेना से जोड़ने आये हैं।
इस अवसर पर राजकुमार सेंगर, जिला पंचायत सदस्य राकेश चैहान, अरूण सेंगर नूरपुर, ताशु ठाकुर, इंजी. हर्ष प्रताप सिंह मुसमरिया, पुष्पेन्द्र सिंह, विनय चैहान महेबा, सुमित भिटारी, राहुल चंदेल, वैना, संदीप सोनू महेबा, गोविंद पटेल, सत्येन्द्र सोलंकी, भूपेन्द्र भाटी, अर्जुन यादव, आशुतोष बुंदेला, संदीप सोनी, अवनेन्द्र सेंगर, राहुल खूजा, देवेन्द्र सेंगर नूरपुर, सर्वेश कुकहनू, धर्मेन्द्र सेंगर, गंगाराम, श्यामजी, राममोहन, अजीत चतुर्वेदी महोबा, मनोज वर्मा कुलपहाड़, गौतम जी, सोनू सिंह कानपुर देहात, जीतू सिंह, श्याम नूरपुर, कृष्णप्रताप सिंह, अंकित चैहान, ऋषि, रोहन, छोटे सिंह, शिवम, श्यामकरन, दीपू हतनोरा, हरिशरण, सुनील नादई आदि उपस्थित थे।







Leave a comment