जालौन के देवांश को गोरखपुर लायंस ने खरीदा

उरई।यूपी टी-20 लीग के पहले संस्करण में जालौन जोन के प्रतिभाशाली क्रिकेटर देवांश चतुर्वेदी को गोरखपुर लायंस टीम ने खरीदा। इस खबर से जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी है।जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन के चायनामैन गेंदबाज देवांश चतुर्वेदी को गोरखपुर लायंस ने बोली में डेढ़ लाख रूपये में अपनी टीम के लिये खरीदा। अब 30 अगस्त से कानपुर में होने जा रही प्रदेश की क्रिकेट यूपी-टी 20 लीग में प्रदेश के खिलाड़ियों के सजीव प्रदर्शन को देखा जा सकेगा। डीसीएम जालौन जोन के अध्यक्ष प्रमुख सचिव रविन्द्र नायक, सचिव विकास कुमार शर्मा व सभी पदाधिकारियों ने देवांश को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामना दी।

Leave a comment

Recent posts