उरई।
हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सोमवार को रूप श्रृंगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती सुनीता देवी ने मुख्य अतिथि और संध्या पुरवार व प्रेमा कुमारी ने प्रतिभाग किया।
सबसे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इसके उपरांत राधाकृष्ण की आरती गायी गयी। तदुपरांत कृष्णा जी ने राधा को झूला भी झुलाया।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने एक एक करके अपनी प्रस्तुति दी। इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने खेल के माध्यम से प्रतिभाग किया जिसमें रानी पोरवाल, बबली पाण्डेय, सविता सिंदूर, राधा पाण्डेय विजेता घोषित हुयीं। प्रस्तुतियों में सबसे पहले माही सोनी ने राधा और प्रिंस श्रीवास्तव ने कान्हा जी के रूप में मनमोहक अभिनय किया। अर्चना ने कृष्णा जी के गाने में समा बांध दिया। दीपशिखा ने राधा जी और शिवजी के गीत व नृत्य प्रस्तुत किये। शिरोमणी सोनी ने स्वरचित कविता पढ़ी। देवांशी और सुहानी पोरवाल सहित कुछ बालिकाओं ने भी मनमोहक कार्यक्रम किये। कार्यक्रम में प्रांतीय सहमंत्री रसना तिवारी, कार्यकारिणी अध्यक्ष मीनू मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष हरिओम ओमर, जिलाध्यक्ष रामशंकर गौर, रामबालक, शत्रुघन सिंह यादव, हरीशंकर सविता, राजेश गुप्ता, ज्ञानेन्द्र कुमार, माला श्रीवास्तव, प्रज्ञा दुबे, संध्या चैहान, दक्ष गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, रीना श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।







Leave a comment