लखनऊ।
प्रसिद्ध भजन गायिका और कथा वाचक सुश्री कंचन द्विवेदी के भजन चैनल को प्रदेश की राजधानी में लाॅच किया गया। जिसमें अपने अंचल को नया गौरव मिलने के कारण बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक सहायोग परिषद के अध्यक्ष एमके तिवारी सहित बुन्देलखण्ड की कई हस्तियां उपस्थित रहीं।
कंचन द्विवेदी के भजन चैनल की लाॅचिंग हिन्दी संस्थान में हुयी। कंचन द्विवेदी जालौन जिले के मगरांया की निवासिनी हैं। एमके तिवारी ने उनकी प्रसिद्धि को बुन्देलखण्ड का बहुत बड़ा सम्मान बताते हुये कहा कि बुन्देलियों को उनपर गर्व है।
कार्यक्रम में एमके तिवारी के अलावा कालपी के पूर्व विधायक, कैलाश जेन, सुरेन्द्र अग्निहोत्री, बीएस बुन्देला, राजीव कुमार, वल्र्ड एनआरआई एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रमोद गुप्ता और मेडिकल काॅलेज के कई डाॅक्टर उपस्थित रहे।







Leave a comment