सिरसाकलार-उरई।

थाना क्षेत्र के गांव खोड़न में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर भैंस ने दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि खोड़न निवासी संतराम पाल की भैंस शाम 4 बजे चारा खा रही थी तभी आसमान में हल्की बारिश के बीच बिजली तड़की और भैंस पर आ गिरी जिससे भैंस ने झुलस कर दम तोड़ दिया।
संतराम पाल का कहना है कि उसकी भैंस 80 हजार कीमत की थी। जिससे उसकी मौत से उन्हें जबर्दस्त नुक्सान हुआ है। पशु चिकित्सक को सूचना दे दी गयी है।

Leave a comment

Recent posts