उरई।
जिला अस्पताल के बालरोग विशेषज्ञ डा. विनय अग्रवाल लखनऊ में 3 साल के अध्ययन के बाद जब वापस लौटे तो यूसुफ अंसारी के नेतृत्व में समाजसेवियों के दल ने अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में उनका स्वागत किया। यूसुफ अंसारी के साथ काजी अनवार हुसैन, अब्दुल हई, असरफ अंसारी, हाजी शोएब अंसारी के साथ अस्पताल स्टाफ से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परवेज खान, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी यज्ञ प्रसाद शर्मा, इमरजेंसी प्रभारी सुबोध नायक आदि भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि बालरोड विशेषज्ञ डा. विनय अग्रवाल को शासन के निर्देश पर 2020 में पीजी कोर्स के विशेष प्रशिक्षण के लिये भेजा गया था। मरीजों के तीमारदारों में अपने स्वभाव से विशेष लोकप्रियता प्राप्त करने वाले डा. अग्रवाल जब पीजी कोर्स के लिये बाहर चले गये तो लोग उन्हें बहुत याद कर रहे थे। अब वे जिला अस्पताल में सेवाऐं देने के लिये वापस आ गये। जिससे लोगों में हर्ष की लहर दौड़ रही है।







Leave a comment