उरई।
भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी जनपद जालौन ने राजकीय मेडिकल काॅलेज में आज से 3 दिन का रक्तदान शिविर और विशेष सदस्यता अभियान डा. प्रशान्त निरंजन के मुख्य आतिथ्य में शुरू किया। जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डा. छवि जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरूआत में रेड क्राॅस सोसाइटी के अध्यक्ष डा. नरेश वर्मा ने प्रशान्त निरंजन का बुके देकर स्वागत किया। पूर्व सचिव प्रांतीय कार्य समिति ने इस दौरान कहा कि रेड क्राॅस सोसाइटी का उद्देश्य नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के लिये लोगों की सेवा करना है। आज रक्तदान शिविर में 11 लागों ने रक्तदान दिया जिनमें सुन्दरलाल, डा. उस्मान, बलराम पाल, कुलदीप, यश दुबे शामिल रहे। कार्यक्रम में रेड क्राॅस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य रामशरण जाटव, शांति स्वरूप महेश्वरी, महावीर, श्रीमती पूजा, श्रीमती गरिमा पाठक, अवध द्विवेदी ने भी अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दी। डा. मासूम सिद्धीकी ने आभार प्रकट किया। कार्यवाही का संचालन युद्धवीर सिंह कंथरिया ने किया। पहले दिन 15 नये सदस्य रेड क्राॅस में शामिल किये गये।







Leave a comment