सिरसाकलार-उरई।
स्थानीय थाना क्षेत्र के धामनी गांव में ग्राम के बाहर स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने से लोगों में रोष छा गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परतापूर्वक मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
ग्राम धामनी में गांव के बाहर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा को सोमवार की रात किन्हीं अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली तो मामले की नजाकत को देखते हुये तत्काल पुलिस हरकत में आ गयी। सोमवार को भारी संख्या में पुलिस बल गांव के आस पास तैनात कर दिया गया और प्रतिमा की तरफ आवाजाही का प्रतिबंध लगा दिया गया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिये नये मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन दिया। उधर थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि अम्बेडकर प्रतिमा 20 वर्ष पुरानी होने से जर्जर हो गयी थी जिसके कारण हो सकता है कि हवा के थपेड़ों में यह क्षतिग्रस्त हो गयी हो। जांच की जा रही है। अगर किसी अराजक तत्व ने प्रतिमा में कोई तोड़फोड़ की होगी तो साबित होने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।






Leave a comment