उरई।

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव 25 अगस्त को जिल का दौरा कर वैकल्पिक ऊर्जा की संभावनाओं का जायजा लेंगे। सौर ऊर्जा के हब के रूप में पहचान स्थापित कर चुके इस जिले पर शासन की विशेष निगाहें हैं। अपर मुख्य सचिव के दौरे को इसी नजरिये से देखा जाना चाहिये।
अपर मुख्य सचिव के कार्यक्रम के अनुसार 25 अगस्त को सुबह 8 बजे लखनऊ से रवाना होकर लगभग 11 बजे वे कालपी पहुंचेंगे जहां उनका परासन के सौर ऊर्जा पार्क के निरीक्षण का कार्यक्रम है। 1 घण्टे यहां बिताने के बाद वे 12 बजे कालपी से प्रस्थान कर 1 बजे उरई आ जायेंगे। इसके बाद अतिरिक्त ऊर्जा की संभावनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक करेंगे। उनका लंच भी उरई में ही होगा। 3 बजे अपरान्ह वे उरई से झांसी के लिये रवाना हो जायेंगे।

Leave a comment

Recent posts