उरई।
एग्री स्टैक परियोजना के अन्तर्गत शासन द्वारा जनपद के 10 ग्रामों की शत प्रतिशत ई पड़ताल करायी जा रही है। इससे लेखपाल के खसरे में फसल स्वतः अंकित होने लगेगी और सरकार को त्वरित गति से फसल के आंकड़े प्राप्त करना संभव हो जायेंगे। इस आधार पर सरकार को किसानों के हित में लाभदायी योजनायें लागू करने में बहुत सुभीता हो जायेगा।
इस क्रम में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने ग्राम बरदर में मौके पर ई पड़ताल के कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ मास्टर ट्रेनर पुष्पेन्द्र सिंह ईडीएम और सहायक भूलेख अधिकारी राजेश चन्द्र तिवारी रहे।
जनपद में जो 10 ग्राम ई पड़ताल के चिन्ह्ति हैं उनमें जालौन ब्लाॅक के हरशंकरपुर व सारंगपुर, उरई तहसील के बरदर व करूई बुजुर्ग, तहसील माधौगढ़ के इटौरा व कुटरा तहसील कालपी के कुटरा हमीरपुर व कुटरा दिवारा, तहसील कोंच के पचीपुरा कला व पीपरी कला शामिल हैं।







Leave a comment