साफ सुथरी छवि के अखिलेश द्विवेदी से चुर्खी क्षेत्र की जनता को तमाम आशायें



चुर्खी-उरई।

स्थानीय थाने के नये प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके पहले वे कुठौंद थाने के प्रभारी थे जहां उन्होंने ईमानदारी और धाकड़ कार्यशैली से अपनी अलग ही छवि बनायी थी। इस क्षेत्र के लोगों को भी उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि सभ्रांत नागरिकों के सम्मान का थाने आने पर पूरा स्वागत किया जायेगा और उनकी सदभावना पुलिस के लिये प्राप्त की जायेगी जबकि दलालों को थाने में फटकने नहीं दिया जायेगा। थाना क्षेत्र में अमन शांति के लिये अराजक तत्वों के खिलाफ तीव्र अभियान चलाया जायेगा।

Leave a comment

Recent posts