दो थाना प्रभारी  अपराध शाखा से संबद्ध ,  पीआरओ कमलेश कुमार को कुठौंद थाने की बागडोर


उरई।

पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने बुधवार की रात एक बार फिर थानों की तैनाती में फेरबदल किया। इसमें दो थाना प्रभारियों को हटाकर अपराध शाखा से संबद्ध कर दिया गया है। जबकि अपने पीआरओ कमलेश कुमार को उन्होंने महत्वपूर्ण कुठौंद थाने की बागडोर सौंप दी है।
पुलिस अधीक्षक ने गत रात फेरबदल को अंजाम देते हुये चुर्खी के थानाध्यक्ष राजीव बैस को उनकी अकर्मण्य शैली के कारण अपराध शाखा से संबद्ध कर लिया है और उनके स्थान पर कुठौंद के थाना प्रभारी अखिलेश दुबे को चुर्खी में तैनात कर दिया है। इसी तरह फरियादियों से दुर्व्यवहार की शिकायतों के कारण गोहन के थानाध्यक्ष रविन्द्रनाथ यादव को भी अपराध शाखा से संबद्ध कर दिया है। डकोर से स्थानांतरित कर योगेन्द्र कुमार पटेल को गोहन थाने का प्रभार सौंपा है।
अपने तेज तर्रार पीआरओ कमलेश कुमार को लंबी प्रतीक्षा के बाद चार्ज देकर कुठौंद थाने का प्रभारी बना दिया है जिसका अनुमान पहले से लगाया जा रहा है। उधर जालौन कोतवाली की महिला चैकी की प्रभारी रानी देवी को उन्होंने महिला थाने का प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि वर्तमान महिला थानाध्यक्ष पूनम यादव को डब्ल्यूसीएओ का प्रभारी बना दिया है।

Leave a comment

Recent posts