उरई।
सहकार भारती उत्तर प्रदेश की कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक आगामी 9 व 10 सितम्बर को चित्रकूट में उद्यमिता विद्यापीठ के विवेकानंद सभागार में आयोजित की जा रही है जिसकी तैयारियों को लेकर उरई क्लब के पास स्थित सहकार भारती के कार्यालय में जिला पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश महामंत्री डा. प्रवीण सिंह जादौन ने आयोजित की।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 500 दायित्ववान कार्यकर्ता प्रदेश कार्य समिति की बैठक में उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि इस समय सहकारी समितियों में नये सदस्य बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सहकारिता के लिये निष्ठावान लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाना चाहिये। पैक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सतीश सिंह सेंगर ने बताया कि सहकार भारती की कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक में सहकारिता के विकास के लिये चिंतन, मनन होगा और भविष्य की योजनाओं को लेकर खाका तैयार किया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते हुये झांसी विभाग के सह संयोजक प्रवीण भार्गव ने कहा कि सहकार भारती राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सहकारिता क्षेत्र का प्रकल्प है। जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत ने कहा कि सहकार भारती जनपद में 5 सहकारी समितियों को माॅडल बनाने का कार्य करेगी। प्रदेश कार्य समिति की बैठक में जनपद के पदाधिकारी 1 सप्ताह पूर्व से चित्रकूट में प्रवास करेंगे। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरजीत सिंह राठौर, सोमेश सोमेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह कुशवाहा, जगपाल सिंह यादव, राजेश कुमार प्रजापति, उपेन्द्र सिंह बुंदेला, ब्रजेश कश्यप, अखिलेश चक्रवर्ती, राहुल समाधिया, मनोज कुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।







Leave a comment