उरई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश ने विभाग की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिये आज खण्ड और नगर शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर व्यापक फेरबदल कर दिया है।
इसके तहत नगर क्षेत्र कालपी और विकास खण्ड महेबा देख रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह को विकास खण्ड नदीगांव में, विकास खण्ड नदीगांव के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत को विकास खण्ड महेबा और नगर क्षेत्र कालपी का दायित्व सौंपा है। विकास खण्ड माधौगढ़ से नेत्रपाल सिंह को विकास खण्ड कुठौंद, विकास खण्ड रामपुरा से ज्ञानप्रकाश अवस्थी को विकास खण्ड डकोर, नगर क्षेत्र उरई और नगर क्षेत्र कोंच से सुश्री शैलजा व्यास को विकास खण्ड जालौन एवं नगर क्षेत्र जालौन, विकास खण्ड कुठौंद से शैलेन्द्र कुमार को नगर क्षेत्र उरई एवं नगर क्षेत्र कोंच के साथ विकास खण्ड कदौरा का अतिरिक्त प्रभार, विकास खण्ड डकोर से मुक्तेश कुमार को विकास खण्ड माधौगढ़, विकास खण्ड जालौन से अमर सिंह वर्मा को विकास खण्ड रामपुरा और विकास खण्ड कोंच से रंगनाथ को विकास खण्ड कोंच के साथ मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।






Leave a comment