उरई।

प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा और जिला मंत्री नरेश निरंजन के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिये कार्यवाहक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेंट की। शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यवाहक बीएसए के सामने शिक्षकों के चयन वेतनमान को स्वीकृत कर शीघ्र लगाने का मुद्दा उठाया। साथ ही आईडी कार्ड के लिये 20 रूपये विद्यार्थियों से लेने के आदेश के चलते उत्पन्न हो रही समस्या की ओर ध्यानाकृष्ट कराया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि अभिभावक इस वसूली के तैयार नहीं हो रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने इस बात की भी चर्चा उनसे की कि एनपीएस की कटौती में विसंगति दूर की जाये। इसकी सही कटौती हो और सरकारी अंशदान भी उतना ही जमा होना चाहिये। विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि गैर जनपद से आये वे अध्यापक जिनकी एलपीसी आ गयी है उनका वेतन लगाया जाये। इसी तरह शिक्षिकाओं की चाइल्ड केयर लीव 30 दिन तक की तुरंत स्वीकार की जाये।
ब्लाॅक कुठौंद के बीआरसी में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर की शिकायत करते हुये प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि उसका व्यवहार शिक्षकों के प्रति अमर्यादित है इसलिये उसे तुरंत बीआरसी से हटाकर अपने मूल विद्यालय में भेजा जाये। शिक्षकों के रूके वेतन और निलंबित अध्यापकों की तत्काल बहाली की मांग भी प्रतिनिधि मंडल ने कार्यवाहक बीएसए के सामने रखी।
प्रतिनिधि मंडल ने महेन्द्र सिंह भाटिया, बृजेन्द्र सिंह, युद्धवीर कंथरिया, अनुराग मिश्रा, अरूण निरंजन, अमित सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a comment

Recent posts