उरई।
जिला जेल में शनिवार की सुबह प्रजापिता बृह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़ी साध्वियों ने जेल अधिकारियों और बंदी भाई बहिनों को ईश्वरीय संदेश देकर उनका मुंह मीठा कराया और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में उनकी कलाई में रक्षासूत्र बांधे। इस अवसर पर बीके मीना दीदी ने बंदी भाई बहिनों को रक्षासूत्र का महत्व बताते हुये जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिये उन्हें मेडिटेशन का अभ्यास कराया।
बीके ब्रजभान भाई ने संस्था का संक्षिप्त परिचय बंदी भाई बहिनों को दिया। बीके सरिता, बीके संतोषी, निशा बहिन, सिद्धि भी साथ रहीं। इस दौरान जेल अधीक्षक नीरज देव और डिप्टी जेलर प्रदीप कुमार को भी बीके दीदी ने रक्षासूत्र बांधे।







Leave a comment