उरई।
जिला पंचायत क्षेत्र पहाड़गांव और क्षेत्र पंचायत क्षेत्र क्योलारी प्रथम के लिये 6 सितंबर को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होने वाले मतदान हेतु आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस क्रम मेें कोंच के एसआरपी इण्टर काॅलेज को अधिग्रहित करने की अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी चांदनी सिंह द्वारा जारी की गयी है। एसआरपी इण्टर काॅलेज से 5 सितंबर को पोलिंग पार्टियों की संबन्धित मतदान केन्द्रों के लिये रवानगी करायी जायेगी। मतदान के बाद जिला पंचायत के निर्वाचन से संबन्धित सील्ड मतपेटिकायें एसआरपी इण्टर काॅलेज कोंच स्थापित स्ट्रांग रूम में लाकर जमा करायीं जायेगीं जबकि क्षेत्र पंचायत के चुनाव से संबन्धित सील्ड मतपेटिकायें नदीगांव के विकास खण्ड कार्यालय में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा होंगी।
इसी क्रम में मतदान केन्द्र बनाने के लिये चिन्ह्ति विद्यालयों को भी 5 सितंबर और 6 सितंबर के लिये अधिग्रहित कर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएसए को निर्देशित किया गया है कि संबन्धित मतदान केन्द्र की सफाई व्यवस्था, निर्मित पुरूष व महिला शौचालय तथा हैंडपम्प तत्काल ठीक कराकर स्कूलों की चाबी संबन्धित खण्ड विकास अधिकारी या सहायक विकास अधिकारी को सौंप दें।







Leave a comment