मोटर साइकिल पर बैठी महिला की नीचे गिरकर मौत



रामपुरा-उरई।

अपनी पुत्री से जुड़े मामले में जिला मुख्यालय पर एसपी के यहां गुहार करके घर लौट रही जगम्मनपुर निवासिनी महिला की मोटर साइकिल से फिसलकर गिर जाने के कारण मौत हो गयी।
जालौन कोतवाली क्षेत्र में सहाव मोड़ के समीप हुये इस हादसे में मृतक महिला का नाम शारदा पत्नी कालीदीन बाल्मीकि बताया गया है। वह अपने पुत्र के साथ मोटर साइकिल पर बैठी थी उस समय यह दुर्घटना हुयी। सहाव मोड़ पर मोटर साइकिल की पिछली सीट से फिसलकर नीचे सड़क पर गिरने के बाद सिर में चोट आने से उसे गंभीर चोट आयी थी जिसे देखते हुये उसे वापस उरई लाकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Leave a comment

Recent posts