जालौन-उरई।
कोतवाली परिसर में रविवार को प्रभारी निरीक्षक विमलेश ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जिसका शुभारंभ क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार ने फीता काटकर किया। ब्लड बैंक के अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व उनकी टीम देखरेख में रक्तदाताओं का ब्लड स्टोर किया गया।
उक्त शिविर में स्थानीय कोतवाली के पुलिसजनों के अलावा सिरसाकलार के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुरील और कुठौंद के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने भी रक्त दिया। शिविर में 38 लोगों ने स्वेच्छा से ब्लड बैंक के लिये अपना रक्त समर्पित किया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहन के लिये प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। उप जिलाधिकारी सुरेश पाल भी रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिये शिविर में पहुंचे।







Leave a comment