उरई। पति के शराब पीकर हुड़दंग मचाने से आजिज पत्नी ने सोमवार को दोपहर में कोतवाली के करीब बने मंदिर के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। दिनदहाड़े हुई इस घटना को पहले तो लोग समझ नही पाये। जब वह आग का गोला बनकर धधकने लगी तो लोगों ने उसे बचाने के लिए पानी और बोरे डालना शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक महिला जिंदा तो है लेकिन बुरी तरह झुलसी हालत में है।
महिला जिसका नाम सुमन राजपूत (45वर्ष) पत्नी राजेंद्र राजपूत मूल रूप से थाना एट के वसोब गांव की रहने वाली है। आरोप है कि उसका पति राजेंद्र राजपूत शराब पीकर हंगामा करता था और महिला के साथ मारपीट करता था। इसके कारण सुमन ससुराल छोड़कर कुइया रोड पर अपने जेठ सुरेंद्र राजपूत के पास आ गई थी। इसके बावजूद आज घर में फिर क्लेश हो गया। जिसके चलते महिला कोतवाली में शिकायत करने के इरादे से भगत सिंह चौराहा तक आ गई। फिर उसका मन न जाने क्यों बदल गया उसने भगत सिंह चौराहे के पास बने मंदिर के सामने कहीं से पेट्रोल लाकर अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगा ली। पुलिस में सूचना पहुंचने पर कोतवाली में हड़कंप मच गया। सीओ और प्रभारी निरीक्षक हाफ्ते हुए मौके पर पहुंचे। झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसकी हालत नाजुक है।






Leave a comment