उरई के पूर्व कोतवाल को एडीजी ने नवाजा, सौंपा मुख्यमंत्री का प्रशस्ति पत्र

उरई। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे शिवकुमार राठौर को भी हाइवे पुलिसकर्मी हत्याकांड के दुर्दांत आरोपियों को उनके अंजाम पर पहुंचाने में साहस और अभूतपूर्व कर्तव्य परायणता दिखाने के लिए स्वाधीनता दिवस के दिन इनाम और सम्मान मिला है।

       एडीजी जोन आलोक कुमार सिंह ने अपने कानपुर स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान शिवकुमार सिंह राठौर को मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया प्रमुख सचिव गृह के द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र व 25 हजार रुपये का नगद पारितोषक दिया। कुछ समय पहले शिवकुमार सिंह राठौर के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें उनके इकलौते विवाहित पुत्र की असामायिक मृत्यु हो गई थी और पत्नी समेत स्वयं वे भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। एडीजी जोन ने इस अवसर पर पुनः उक्त हादसे को लेकर उन्हें ढांढस बंधाया। एडीजी जोन ने कहा कि आपका समूचा कैरियर कर्तव्य पालन के लिए उत्कृष्ट समर्पण का है। जिसके कारण आपकी सेवाएं विभाग के लिए अत्यंत मूल्यवान हैं। उन्होंने ईश्वर से उनके लिए उक्त हादसे की स्मृति से उबरकर पहले जैसी दक्षता के साथ विभाग को गौरवान्वित करते रहने की सामर्थ्य प्रदान करने की कामना की।

Leave a comment

Recent posts