माधौगढ़-क्षेत्र के जाजेपुरा गांव में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोर के अवशेषों सहित एक आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई वन क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में ग्रामीणों की सूचना पर की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान रविन्द्र पुत्र श्यामलाल, निवासी मोहल्ला पाड़े तालाब, ग्राम बहुआ, थाना लालवली, जिला फतेहपुर के रूप में हुई है।
मौके से वन विभाग की टीम ने एक मृत मोर, उसके दो पंजे, पंख, मांस और एक अपाचे मोटरसाइकिल (नम्बर UP71 BJ 7295) बरामद की है।
आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 50 व 51 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल छापेमारी में वन दरोगा अमित, वन दरोगा काशी प्रसाद, वन रक्षक धानीराम, वन रक्षक विक्रम कुमार और वन रक्षक शिवम वेद की अहम भूमिका रही।
रेंजर रंजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवशेषों का पोस्टमार्टम कराने के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है,वहीं रामपुरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।







Leave a comment