जालौन-उरई। गत दिनों नटराज कॉम्प्लेक्स में संचालित एमएल कांवेंट स्पेस साइंस लैब स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पत्रकार केपी सिंह का विद्यालय के प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने पुष्प गुच्छा भेंट करने के साथ माल्यर्पण कर उनका स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश दीक्षित, विज्ञान प्रोद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के जिला समन्वयक विनय कुमार, उच्च प्राथमिक संघ कुठौंद के ब्लाक अध्यक्ष देव सिंह व प्रधानाचार्य श्यामनंद त्रिपाठी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कारगिल दिवस पर हुई कला प्रतियोगिता के टॉप फाइव छात्रों का अतिथि शैली भारद्वाज, अवधेश श्रीवास्तव, सेवा निवृत्त शिक्षक शिवराम महाजन, भूतपूर्व सैनिक एसके सिंह ने मैडल पहनाकर सम्मान किया। इसके पश्चात रक्षाबंधन के अवसर पर हुई राखी प्रतियोगिता और मेंहदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अन्य अतिथियों वरिष्ठ पत्रकार आलोक खन्ना, भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, जिला शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, धीरज बाथम, प्रेमकुमार, सहकारिता के दिग्गज सतीश सेंगर और सुनील गुप्ता ने मेडल प्रदान किये। बच्चों ने चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में ग्वालियर घराने से आचार्य विजय के संरक्षण में पार्थ ने पियानो, अंश ने तबला, राज, कंजरी, हंस ने ढोलक पर हुनर दिखाया। इससे मुग्ध होकर पूर्व चिकित्साधिकारी डा. वेद शर्मा, सुशील बाजपेयी, राजीव पुरवार, पीयूष, पंकज गर्ग और डा. भूपेंद्र पटेल ने बच्चों को बहुत सराहा और आशीर्वाद दिया। कक्षा 4 के शिवांश, कक्षा 5 की प्रियांशू और हर्ष, कक्षा 2 की आराध्या ने राधा कृष्ण के मनुहार पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 4 की गुनगनु और सौम्या की मेरा जूता है जापानी पर नृत्य प्रस्तुति भी मोहक रही। सर्वाधिक मेडल जीतने वालों में कक्षा 6 के छात्र रहे। अन्य प्रतियोगिताओं में पार्थ द्विवेदी, अंश चिकवा, गौरी गोस्वामी और आन्या प्रजापति ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। स्टेज का प्रबंधन जूनियर कॉर्डिनेटर वैष्णवी, टिविन थॉमस, दिशा, खुशबू व अंजली ने बखूबी संभाला। कक्षा 8 की छात्रा भव्य बाजपेयी की आत्मविश्वास भरी एंकरिंग को भी खूब प्रशंसा मिली। अखलाक, बलवीर और सीख ने बच्चों को प्रस्तुतियों के लिए प्रशिक्षित किया। जूनियर विंग कॉर्डिनेटर फरहीन और सीनियर विंग कॉर्डिनेटर नकुल एंटोनी के हाथ में अतिथियों के सत्कार की व्यवस्था रही। बच्चों और अभिभावकों को रामहेत निरंजन ने अपनी देखरेख में मिष्ठान वितरण कराया।
पूरे कार्यक्रम का निर्देशन उप प्रधानाचार्य सुनील पाण्डेय ने किया। पर्यावरण संकल्प यात्रा के प्रणेता महेंद्र यादव ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद दिया।







Leave a comment