-अंजुमन फिदायाने रसूल कमेटी के बैनर तले निकलेंगा जुलूस-ए-मुहम्मदी
उरई : शनिवार रात को गणेशगंज स्थित पुराने बरकातिया मदरसे में आयोजित हुई अंजुमन फिदायाने रसूल कमेटी की बैठक में आधा दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस दौरान कई प्रस्तावो को हरी झंडी दी गई, तों कई को अगले साल विचार करने की बात कही।
बता दे कि आगामी 5 या 6 सितंबर को अल्लाह के चहेते नबी मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। इस दौरान बीते साल की तरह इस साल भी डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। क्योंकि जुलूस के माध्यम से हमें मुल्क भर में अमन, चैन, शांति का संदेश पहुंचाना अंजुमन का मकसद है। यह बात बैठक की सदारत कर रहे शहर इमाम हाफिज मंजूर बरकाती ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जुलूस में शामिल लोग ऐसी कोई हरकत नहीं करें, जिससे दूसरे समुदाय के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे। इससे पहले लोगो ने बैठक में अपने अपने प्रस्ताव रखे। इस दौरान आमीन नेता जी ने अपना विचार रखते हुए कहा की शहीद भगत सिंह चौराहे पर जुलूस का ठहराव किया जाएं। इसका समर्थन रेहान सिद्दीकी और मिर्जा साबिर बेग ने किया। जिसको अंजुमन के सदर शाही इमाम फिरोज अली रहमानी, सदर इमाम जमील कादरी, कारी शमशुल कमर व अन्य सदस्यो ने अगले साल विचार रखने की बात की। अलीम सर ने जुलूस में डीजे पर विचार रखने को कहा। इसका समर्थन हाजी शफीक खान, हाजी इसरार, शकील सिद्दीकी व नबीउद्दीन ने किया। जिसको अंजुमन के सदस्यो ने डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रखने, और छोटी लोडर गाड़ियों पर सादा माइक व हार्न (तुरई) लगाकर नातिया कलाम पढ़ने की अनुमति दी। साथ ही अंजुमन के सदस्यो ने कहा, डीजे में बजने वाली म्यूजिक, कैसेट और चिप हरगिज नही लगाई जाएंगी। हाजी नासिर उद्दीन ने गर्मी को देखते हुए पानी को जगह जगह उपलब्ध रखने का प्रस्ताव रखा। इसका समर्थन चाचा कू कू माहते, रज्जाक कामरेड, हाजी मुबीन व साजिद खान ने किया। जिसको अंजुमन ने अनुमति दी। काजी-ए-शहर शकील बेग व हाफिज अजीज रजा ने जुलूस के बाद आयोजित होने वाले जलसे में भीड़ जुटाने की बात कही। वही बैठक के अंत में कारी हसन द्वारा मुल्क में अमन चैन क़ायम रहने की दुआ की गई। इस मौके पर हाफिज शाहिद, हाफिज आमिर, हाफिज गुलाब हुसैन, राजू मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।







Leave a comment