शिक्षक एवं विद्यार्थी लेंगे पाँच संकल्पों की शपथ
उरई :
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई जालौन की मासिक बैठक रविवार को महाकवि कालिदास उ.मा.वि. उरई में संपन्न हुई।
प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में आगामी 1 सितंबर 2025 को एक विशाल राष्ट्रव्यापी संकल्प अभियान “हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान” चलाया जाएगा। इस दिन देश भर में 5 लाख से अधिक विद्यालयों में एक साथ शिक्षकगण और छात्रगण पाँच संकल्पों की शपथ लेंगे, जिनका उद्देश्य विद्यालय को गर्व का स्थान मानना तथा नैतिक शिक्षा और सेवा भावना को अपनाना, राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करना व छात्रों के समग्र विकास के लिए समर्पित होना होगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने पंच संकल्प अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों में सम्पर्क कर कार्यक्रम का उद्देश्य व रूपरेखा बताकर अभियान में सहभागी बनने हेतु प्रेरित करने पर बल दिया। बैठक का संचालन कर रहे जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने 18 अगस्त से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को सफल बनाने हेतु ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित कर न्याय पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने की बात की और 5 से 7 अक्टूबर तक जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में अपेक्षित पदाधिकारियों के बारे में बताया। जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद ने स्थानान्तरण से रिक्त हुए ब्लॉक इकाइयों के पदों पर शीघ्र मनोनयन कर ब्लॉक इकाइयों की सक्रियता बनाए रखने पर जोर दिया। जिला संयुक्त महामंत्री अरविन्द स्वर्णकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूर्व में संगठन द्वारा की गयी शिकायतों की पैरवी कर लंबित जाँचों को शीघ्र पूर्ण कराने की बात उठाई। ‘हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान’ संकल्प अभियान के जिला संयोजक अभिषेक पुरवार, सह संयोजक हेमा पटेल व सौरभ सोनी ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की एबीआरएसएम की ऑनलाइन बैठकों में प्राप्त निदेशों व महत्वपूर्ण सुझावों को साझा किया। जिला संयुक्त मंत्री इनाम उल्ला अंसारी ने रसोइया मानदेय भुगतान में अस्पष्टता व विभागीय सूची और खतों में प्रेषित धनराशि में भिन्नता को उजागर किया। ब्लॉक अध्यक्ष कुठौंद राघवेंद्र यादव ने विद्यालय युग्मन में विसंगति के कारण स्वेच्छा से समायोजित शिक्षकों की कार्यमुक्ति व कार्यभार में आ रही समस्याओं व ब्लॉक स्तर पर डाक रिसीविंग की व्यवस्था न होने की समस्या को उठाया।
बैठक में जिला महिला उपाध्यक्ष सरला कुशवाहा, जिला सदस्यता प्रभारी रियायत बेग, उमेश कुमार, अरविन्द निरंजन, दशरथ सिंह पाल, अनुराधा चौधरी, विनयदीप तिवारी, नेहा निरंजन, शारिक अंसारी, अनुज भदौरिया, हरेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र पाठक, राजेन्द्र स्वर्णकार, नवनीत श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, अनिरुद्ध सिंह निरंजन, कल्यान सिंह यादव, मुहम्मद खालिद सहित जिला व ब्लॉक पदाधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।







Leave a comment