उरई। पुलिस परिवार परामर्श टीम को टूटने की कगार पर जा पहुंचे दम्पत्तियों की कारगर काउंसलिंग के द्वारा उन्हें नई उम्मीदों के साथ जोड़ देने का श्रेय मिल रहा है। सोमवार को इस श्रंखला में सात परिवारों को फिर से बहाल कर दिखाने की परिवार परामर्श टीम की उपलब्धि जुड़ गई।
पुलिस परिवार परामर्श टीम के समर्पित प्रयासों का परिणाम है कि क्लेश के कारण बिखरे तमाम परिवारों के जीवन में हंसी-खुशी की रौनक वापस लौट रही है। परिवार परामर्श टीम में महिला पुलिस अधिकारी व नामित सदस्य पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाकर मधुरता पूर्वक बात करते हैं। समझाने के टीम के जादुई प्रयास से एक-दूसरे से गिले-शिकवे करने के बाद पति-पत्नी दोनों ढीले पड़ने लगते हैं और उनका आपसी प्रेम फिर से उभरने लगता है। इसी दौरान टीम की ओर से बहुत सहूलियत के साथ इस तरह से निर्णायक हस्तक्षेप किया जाता है कि दोनों को पारिवारिक जीवन में फिर से सुखद अध्याय को जोड़ने की उमंग जाग जाती है। आज इस क्रम की पुनरावृत्ति में टीम के प्रयासों से सात जोड़े फिर कभी एक-दूसरे की जुदा न होने की कसम खाते हुए घरों की ओर लौट गये।







Leave a comment