उरई। मोबाइल चलाने में डूबी रहने वाली छात्रा को मां की डांट इतनी चुभ गई कि उसने जाने देने के इरादे से राठ रोड रेलवे ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी। इसके बावजूद उसकी जान तो बच गई लेकिन रीढ की हडडी में आठ फैक्चर हो गये हैं।
कुइयां रोड पर रहने वाली 11वीं कक्षा की इस छात्रा रितु राजपूत को मोबाइल की बड़ी लत लगी हुई थी। उसे हर समय मोबाइल में डूबा देखकर नाराज मां ने आज उसका मोबाइल छीन लिया और उसे डांट दिया। मां की डांट रितु को इतनी बुरी लगी कि वह घर से निकलकर ओवर ब्रिज पर पहुंच गई जहां से उसने छलांग लगा दी। इसमें उसकी जान तो सलामत बच गई है लेकिन यह गलती जीवन भर के लिए उसे भारी पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि उसकी रीढ की हडडी में आठ फैक्चर हो गये हैं जो अत्यंत दुखदाई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ अर्चना सिंह भी अस्पताल पहुंची और उन्होंने छात्रा से बात कर उसका हाल जाना, सांत्वना दी।







Leave a comment