सिरसकलार-उरई | बाढ़ में फसल बर्बाद होने से हताश किसान ने बबूल के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली |

     चौकी न्यामतपुर के अंतर्गत दहेलखंड निवासी विमल निषाद  ( 40 वर्ष ) के खेत की फसल पिछले दिनों आई बाढ़ में जलमग्न हो कर बर्बाद हो गयी थी | खेती ही उसके परिवार की एकमात्र जीविका का सहारा है | इसमें हाथ धो बैठने से वह परिवार के भविष्य को ले कर बेहद परेशान था | इसी अवसाद में मंगलवार को उसने गाँव के बाहर स्थित गोशाला के सामने खेत में बबूल के पेड़ पर गमछे से लटक कर फांसी लगा ली | सूचना पा कर थानाध्यक्ष परवेन्द्र सिंह , चौकी इंचार्ज फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की |

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts