उरई। आटा पुलिस ने जिला बदर अपराधी को कानून की आंख में धूल झोंक कर छुटटा विचरण करते समय धर दबोचा। उसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक संगीन मुकदमें कायम बताये जा रहे हैं।
कुठौंद कस्बे के मोहल्ला खटीकान का निवासी राजा खटीक (24वर्ष) पुलिस रिकार्ड को माने तो शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ अभी तक 6 मुकदमें कायम हो चुके हैं जबकि कई मुकदमे उसके आतंक के चलते पीड़ित के थाने न पहुंच पाने से बीच में ही दफन होते रहे हैं।
पुलिस ने इसके चलते निरोधक कार्रवाई करते हुए उसका मामला जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ दाखिल किया था जिसमें उसे जिला बदर कर दिया गया था। दुस्साहसिक मिजाज का राजा इसके बावजूद जिले में ही छिपकर रह रहा था। उसकी योजना पैसा इकटठा करने के लिए पुलिस को चकमा देकर किसी वारदात को अंजाम देने की थी। इसके लिए वह आटा थाना क्षेत्र को मुकाम बनाये हुए था।
माइक्रो सर्विलांस के लिए जाने जाने वाले आटा थानाध्यक्ष अजय सिंह को अपने मुखबिरों से इसकी भनक मिल गई। उन्होंने जाल बिछाकर फिर इसे पुलिस के शिकंजे में जकड़ लिया। उसके विरुद्ध थाना आटा में 10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम का नया अभियोग कायम कर लिया गया है तांकि उसे सीखचों के अंदर किया जा सके।







Leave a comment