माधौगढ़-उरई। थाना क्षेत्र के सिरसा दोगढ़ी गांव में युवक ने कमरे के हुक में रस्सी बांधकर उसका फंदा गले में जकड़ लिया और जान दे दी।
बताया जाता है कि मृतक लल्लू कुशवाहा शराब का भारी लती था। पत्नी संध्या के बार-बार मना करने पर भी लल्लू ने शराब पीना बंद नही किया। गत दिनों इसे लेकर हुए कलह के बाद संध्या अपने एक वर्ष के बेटे छोटू और दो वर्ष की पुत्री परी को लेकर जालौन स्थित मायके पहुंच गयी। लल्लू कुशवाहा नशे में इस वियोग से बुरी तरह आहत हो गया और उसने उन्माद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में परिजन जब उसके कमरे में पहुंचे तब उन्हें इस घटना का पता चला। सूचना पाकर बंगरा चैकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

Leave a comment

Recent posts