अतिथियों कों स्मृति देकर किया सम्मानित
उरई | पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए बुधवार को मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस के पास सद्भावना एकता मंच ने एक माँ क़े नाम से वृक्षारोपण किया। इस मौके पर मां-पिता व पुरखों की स्मृति में 13 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा , विशिष्ट अतिथि सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन, डॉ. चरक सांगवान और डॉ. जितेंद्र मिश्रा मौजूद रहे। अध्यक्षता मंच अध्यक्ष लक्ष्मण दास बबानी ने की। संरक्षक के.पी. सिंह व शशि सोमेंद्र सिंह भी शामिल हुए। मंच पर अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।
संरक्षक के.पी. सिंह ने कहा कि सद्भावना एकता मंच हमेशा समाज सेवा और मानवता के कार्यों के लिए समर्पित रहा है। पोस्टमार्टम हाउस में वृक्षारोपण और फर्नीचर भेंट कर हमारा उद्देश्य है कि यहां आने वाले लोगों को सुविधा मिले और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे। साथ ही लावारिस, निराश्रित शवों का सम्मानजनक अंतिम संस्कार करना हमारी जिम्मेदारी है।एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऐसे प्रयास समाज को नई दिशा देते हैं। इससे जहां पर्यावरण संरक्षित होगा वहीं लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी। मंच ने पोस्टमार्टम हाउस के लिए एक टेबल व छह कुर्सियां भेंट कीं। साथ ही अज्ञात, निराश्रित और लावारिस शवों का विधिवत अंतिम संस्कार कराने का संकल्प लिया। समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ममता स्वर्णकार ने किया। इस अवसर पर शांति स्वरूप महेश्वरी, संतोष प्रजापति,अलीम सर,महावीर तरसौलिया, विनीत गुप्ता, चीफ फार्मासिष्ट राकेश कुशवाहा, मोनू यादव, ललित कुमार, शंकर सिंह, , प्रिंस मौजूद रहे।







Leave a comment