उरई | इनर व्हील क्लब आफ स्वर्णिम डिस्ट्रिक्ट 311 का क्लब अधिष्ठापन समारोह होटल जागृति में भव्यता के साथ संपन्न हुआ जिसमें एक बार पुनः सुविधा इटोरिया को अध्यक्ष एवं नूपुर कौशिक को सेक्रेटरी चुना गया जबकि नम्रता अग्रवाल ट्रेजरर , माधुरी गुप्ता आइसो , अर्चना निरंजन एडिटर , अनीता पाठक सीएलसी , उर्वशी गुर्जर वाइस प्रेसिडेंट, शिल्पी अग्रवाल जॉइंट सेक्रेटरी, सरिता सिंघल एडमिन बनायी गयीं | पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि मनीषा बाजपेई डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन ने शपथ दिलाई |
उन्होंने कहा इनर व्हील क्लब स्वर्णिम ने विगत वर्ष अत्यधिक सराहनीय कार्य किये | इसके लिए पूरी टीम को एक बार पुनः मौका दिया गया | इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला ट्रेजर 311 कानपुर से पधारी पीडीसी उदिता , जिला ट्रेजर आरती मेहरोत्रा ने भी संबोधित किया | कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र माहेश्वरी , रोटरी क्लब सेक्रेटरी अजय अग्रवाल एवं भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव अजय इटोरिया भी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन व इनर व्हील प्रार्थना से किया गया | इसके पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ माल भेंट कर और बैच अलंकरण के द्वारा किया गया | गणेश वंदना , अर्चना निरंजन और अश्वनी अग्रवाल द्वारा शिव स्तुति की गई | क्लब सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | समारोह में समाज की जरूरतमंद दो महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान की गई जिससे वह स्वरोजगार कर परिवार के जीवन यापन में सहयोग कर सकें | कार्यक्रम में विशेष रूप से अनीता पाठक आकांक्षा शर्मा सरिता सिंगल शैफाली तिवारी उर्वशी गुर्जर आरती उपाध्याय पुष्पा अग्रवाल चार्ट प्रेसिडेंट रंजन गुर्जर मल्टी गुप्ता उषा खेड़ा आरती अग्रवाल दीप्ति गुप्ता अल्पना अग्रवाल ममता तोमर शालिनी निरंजन वंदना पहाड़िया रजनी नागोटिया सुधारक सुमन रखोलिया निष्ठा द्विवेदी गीता कौशल दीक्षा दरबार ममता नामदेव मनोरमा सोनी शिल्पी गुप्ता हेमा अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे | अतिथियों को धन्यवाद अनीता पाठक द्वारा दिया गया | कार्यक्रम का कुशल संचालन रश्मि वशिष्ठ एवं अश्विनी अग्रवाल द्वारा किया गया | क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुविधा द्वारा अपने सभी सदस्यों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया और आगे भी सदस्यों से इसी तरह से सहयोग प्रदान करने के लिए अपील की गई |







Leave a comment