उरई। खंड विकास और ग्राम स्तर पर असाध्य हो चुके भ्रष्टाचार के मर्ज को ठीक करने के लिए शासन पैना इंजेक्शन लगाने के लिए खड़ा हो गया है। जिले के दो खंड विकास अधिकारी विकास के बजट व्यय में संदिग्धता के मददेनजर फील्ड से हटाकर लखनऊ संबद्ध कर लिये गये हैं।
शासन की कार्रवाई का निशाना बने खंड विकास अधिकारियों में कोंच के बीडीओ गिरवर प्रसाद वर्मा और नदीगांव के बीडीओ मानूलाल यादव शामिल हैं। इन दोनों विकास खंडों में विकास के बजट में भारी वारा-न्यारा होने की खबर है। आरोप यह भी हैं कि कई कामों को केवल कागजों में दर्शाया गया है। जबकि भौतिक स्तर पर उनका कोई अस्तित्व ढूढ़े नही मिलता। फिर भी फर्जी बिलिंग करके मोटा भुगतान निकाला गया और अधिकारी, कर्मचारियों ने पैसा हड़प लिया। प्रारंभिक कार्रवाई में खंड विकास अधिकारी हटाये गये हैं तांकि बिना विरोध के जांच संपादित हो सकी।






Leave a comment