उरई दिनांक (सू०वि०)।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उप कृषि निदेशक एस०के०उत्तम एवं जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव द्वारा जनपद के सहकारी समिति कुकरगाँव, सहकारी समिति पहाड़पुरा, सहकारी समिति शहजादपुरा एवं निजी उर्वरक बिक्रय केन्द्रो प्रवीण ट्रैडर्स जालौन, पंकज ट्रैडर्स जालौन, रामश्री ट्रेडिंग कम्पनी जालौन, शंकर खाद भण्डार जालौन, भोला ट्रैडर्स जालौन, मंसूरी खाद भण्डार जालौन आदि पर आकस्मिक छापा कार्यवाही की गई तथा उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध स्टाक का पी०ओ०एस० मशीन में प्रदर्शित स्टाक से मिलान किया गया, उर्वरक का शतप्रतिशत वितरण पी०ओ०एस० मशीन से किया जा रहा है। बिक्रेताओं को सख्त निर्देश दिये गये कि सभी प्रकार के उर्वरकों का वितरण निर्धारित मूल्य पर किया जाय। वर्तमान में जनपद में यूरिया 10026 मै०टन, डी०ए०पी० 8335 मै०टन, एन०पी०के० 2623 मै०टन एवं एस०एस०पी० 801 मै०टन उपलब्ध है। जनपद में उर्वरक की कोई कमी नही है सहकारी एवं निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर पर्याप्त उपलब्धता है। तथा उर्वरक कम्पनियों द्वारा जनपद में सभी प्रकार की उर्वरकों का आवश्यकता अनुसार निरन्तर आपूर्ति की जा रही है। कृषक भाइयों से अपील है कि वर्तमान फसलों हेतु संस्तुत मात्रा अनुसार ही उर्वरक क्रय करें। रबी फसलों की बुबाई हेतु अभी उर्वरक क्रय कर भण्डारण न करें। यदि किसी बिक्रेता द्वारा उर्वरकों का विक्रय निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर एवं उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद क्रय करने हेतु बाध्य किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल दूरभाष नं०- 9648997791 पर दें।







Leave a comment