उरई। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी ने पार्टी के निर्देशानुसार अपने निवास अलौकिक भवन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया।
डा. घनश्याम अनुरागी द्वारा आयोजित जन सुनवाई में आज पीड़ितों का रैला उमड़ा। भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी होने के नाते प्रशासन के माध्यम से लोगों की समस्या हल कराने के लिए हर जिले में सभी प्रभावशाली पार्टीजनों की डयूटी जनसुनवाई आयोजित करने में लगा दी है। इस संस्थागत व्यवस्था से सरकार की संवेदनशील छवि को उभारने में बड़ी मदद मिल रही है।
गुरुवार को सुनवाई करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी की थी। उन्होंने इसमें आये गांव स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आम किसानों, मजदूरों, व्यापारियों आदि सभी वर्गों की गुहार तसल्ली के साथ एक-एक करके सुनी। उन्होंने पीड़ित के सामने ही उसकी वेदना को लेकर संबंधित अधिकारी से वार्ता की। अधिकारी, कर्मचारी से मिले फीडबैक के आधार पर फरियादी की काउंसलिंग करने का प्रयास भी किया। अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे लोगों की रोजमर्रा की सेवाओं से संबंधित कार्यों में तत्परता दिखाने और योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक यथाशीघ्र पहुंचाने में अपनी दक्षता का पूरा उपयोग करें तांकि शासन व्यवस्था में लोगों का भरोसा मजबूत हो।







Leave a comment