*
उरई | पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां के नाम” अभियान बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। ग्राम रंगोली में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने हरिशंकरी पौधा रोपित किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि हरिशंकरी पौधा जीवन के तीन मूल स्तंभों— पीपल, बरगद और पाकड़—का प्रतीक है। यह न केवल पर्यावरण को संजीवनी देता है बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण भी प्रदान करता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी माता के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि यह अभियान मातृ सम्मान और प्रकृति संरक्षण दोनों का अद्भुत संगम है। पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें वृक्ष का रूप देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
बताते चलें कि संपूर्ण जनपद में आज लगभग 10 हजार स्थलों पर हरिशंकरी पौधों का रोपण किया गया। जिले की सभी 574 ग्राम पंचायतों, नगर निकायों के वार्डों और गौशालाओं सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर इस अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी वनाधिकारी प्रदीप कुमार यादव, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।







Leave a comment