जालौन-उरई। भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के मैनेजर ईश्वर दयाल के साथ अज्ञात युवकों द्वारा की गई गाली-गलौज और मारपीट का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कर लिया गया है।
ध्यान रहे कि दो दिन पूर्व स्टेट बैंक मैनेजर ईश्वर दयाल की कार को अज्ञात बुलैट सवारों ने अकारण देवनगर चौराहे पर उन्हें बाहर खींच लिया और उनके साथ मारपीट की। इस मामले में पीड़ित बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात बुलैट सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बैंक मैनेजर ईश्वर दयाल ने बताया था कि वे अपने निजी गाड़ी से जालौन में अपनी ब्रांच पर डयूटी करने जा रहे थे। इस दौरान उनका पीछा करते हुए आये बुलैट पर सवार दो युवकों ने अपनी मोटर साइकिल आगे लगाकर उनकी गाड़ी रोक ली और उन्हें बाहर खीचकर मारा-पीटा। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।






Leave a comment