पुलिस के हत्थे चढ़ा जिला बदर अपराधी

सिरसा कलार-उरई। जिला बदर किये जा चुके अराजक तत्व पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपने इलाके में बने रहते हैं। इससे जुड़े खतरनाक अंदेशे के मददेनजर पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने इनकों खोजने का अभियान छेड़ रखा है।

       ऐसा ही एक जिला बदर रामजी तोमर (19वर्ष) निवासी ऊद थाना सिरसा कलार सुरागरशी के दौरान थानाध्यक्ष परिवेंद्र कुमार सिंह के हत्थे चढ़ गया।

Leave a comment

Recent posts