इनसेट
करीब ₹2 लाख कीमत के मोबाइल उनके गृहस्वामियों को किए गए सुपुर्द, टीम को मिला पुरस्कार
माधौगढ़-पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर लिए, जिनकी कुल कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को गुरुवार को कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सौंपा गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंबुज यादव एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विकेश बाबू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सीओ अंबुज यादव ने सभी मोबाइल स्वामियों को उनके फोन वापस सौंपे। मोबाइल पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी और उन्होंने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
टीम की सराहनीय भूमिका
मोबाइल बरामदगी की इस कार्रवाई में साइबर प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत खान, सहायक प्रभारी उपनिरीक्षक अंकुर भट्टी, तथा कंप्यूटर ऑपरेटर इरशाद खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम के अथक प्रयासों को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने उन्हें ₹5000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
मोबाइल स्वामी
जिन लोगों के मोबाइल वापस मिले, उनमें आशुतोष सिंह, अनूप सिंह, शिवम पचौरी, सत्येंद्र फौजी, अवधेश, आलोक खरे, दीपक, राघवेंद्र, सुनील, मोहम्मद हसन, पप्पू सिंह और लालजी शामिल हैं। अपने फोन वापस पाकर सभी ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की।
पुलिस की पहल से जनता में बढ़ा विश्वास
मोबाइल फोन चोरी और गुमशुदगी की लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस की इस पहल से लोगों में भरोसा और विश्वास की नई लहर देखने को मिली है। सीओ अंबुज यादव ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही पुलिस की प्राथमिकता है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।







Leave a comment