उरई। अपने कारिंदे की हत्या में वांछित पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इसके पहले उनके पुत्र अजय अहिरवार और नाती अमन कुमार उर्फ निक्की को इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। अजय अहिरवार भी 2007 में बसपा के टिकिट पर विधायक निर्वाचित हो चुके हैं।
ध्यान रहे कि पिछले दिनों रामप्रसाद अहिरवार के कारिंदे जितेंद्र अहिरवार को दो लोग कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर रूप से घायल हालत में छोड़कर भाग गये थे। जितेंद्र अहिरवार ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे घातक चोटें दी जाने का पता चला था। जितेंद्र के पुत्र नितिन ने इस मामले में रामप्रसाद अहिरवार, अजय कुमार उर्फ पकंज, अजय के बेटे अमन सिंह उर्फ निक्की और राजा व अमित बाल्मीकि के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिछले दिनों इस मामले में अजय अहिरवार अपने बेटे निक्की के साथ समर्पण के लिए पुलिस के सामने पहुंच गये थे। हालांकि पुलिस ने दावा किया था कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है। रामप्रसाद अहिरवार पुलिस द्वारा कई स्थानों पर दबिश दिये जाने के बावजूद हत्थे नही चढ़ पा रहे थे।
अंततोगत्वा आज पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने 84 वर्षीय पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार व हत्या में कथित तौर पर शामिल रहे नगर कोंच की ही निवासी अमित बाल्मीकि के बारे में सटीक सूचना देने वालों को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।







Leave a comment