उरई। रेढ़र पुलिस ने लेन-देन के विवाद में मोटर साइकिल लूट की झूठी सूचना देने और अलग-अलग पक्षों द्वारा आपस में झगड़ा करने को लेकर सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर डाली।
जानकारी के अनुसार गत 21 अगस्त को परावर की मड़ैया निवासी दौलत सिंह ने डायल-112 पर सूचना दी थी कि जब वे मोटर साइकिल पर गांव के ही दिनेश कुशवाहा और राजकुमार कुशवाहा को बैठाकर ग्राम नावली से अपने गांव जा रहे थे तो रास्तें में मड़ैया के पास बंबा पुल पर राजेश कुशवाहा, हरीसिंह कुशवाहा, राजकुमार, आनंद कुमार ने मिलकर हम लोगों की मारपीट की और मोटर साइकिल छीन ले गये।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदलबल मौके पर पहुंच गये। पड़ताल में झूठी रिपोर्ट का भेद खुल गया। पता चला कि दिनेश कुशवाहा ने 8 माह पूर्व दूसरे पक्ष के राजेश कुशवाहा को 37 हजार रुपये में डीजे मशीन बेची थी। लेकिन डीजे खराब पाये जाने पर राजेश कुशवाहा इसे बदलने के लिए दिनेश से झगड़ा करने लगा। इसे लेेकर दोनो पक्षों में झगड़ा हो गया। घटना को लूट का रूप देते हुए इस बीच दौलत सिंह ने 112 नंबर पर इसकी सूचना दे दी। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि असलियत सामने आने पर उन्होंने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर लिया और धारा-170/126/135 के तहत चालान कर उन्हें जेल भिजवा दिया।







Leave a comment