माधौगढ़-तहसील मुख्यालय पर आज आम आदमी पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। खाद की किल्लत और अन्य परेशानियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार गौरव कुमार को सौंपा।
किसानों की पीड़ा को आवाज देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि समय पर खाद न मिलने से किसान वर्ग बेहद परेशान है। आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार सोनी उर्फ सोनल, ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार शाक्यवार, नगर अध्यक्ष राकेश अवस्थी, राज सिंह तोमर, सुरेशचंद पांडेय, सुभाष दुबे, प्रदीप राजपूत और नानू बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।







Leave a comment