रामपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की पंचायत सहायक महिला ने माधौगढ़ तहसील के कुरसेंडा में तैनात लेखपाल हर्ष राजपूत पर अश्लील संदेश भेजने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि महिला के परिजनों ने इस बात से नाराज़ होकर लेखपाल की पिटाई कर दी। हर्ष राजपूत पहले भी गांव में तैनात रह चुका था और उसी दौरान महिला का नंबर ले लिया था। कल ड्यूटी पर गांव पहुंचने पर महिला के पति ने उसे संदेश दिखाए, जिसके बाद विवाद हुआ और मारपीट की गई।
घटना की जानकारी पर पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर परिजनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि महिला की तहरीर पर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और उसे घंटों कोतवाली में बैठाए रखा गया। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद देर रात महिला को घर भेजा गया।
महिला की शिकायत पर कार्रवाई न होने से परिजनों ने एडीजी को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद रामपुरा पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।






Leave a comment