उरई। पीडीए राजनीति को अपनी चुनावी रणनीति में ट्रंप कार्ड की तरह आगे बढ़ा रही समाजवादी पार्टी चर्चित मंडल आयोग की रिपोर्ट तैयार करने वाले बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल को कल 25 अगस्त को उनकी जयंती पर बहुत शिद्दत के साथ मनाने जा रही है।
समाजवादी पार्टी की जिला इकाई के प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश के क्रम में 25 अगस्त को प्रातः 10ः30 से इकलासपुरा रोड स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में बीपी मंडल की जयंती पर वृहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को शासन-प्रशासन व्यवस्था के सभी क्षेत्रों में न्यायपूर्ण भागी दिलाने के लिए बीपी मंडल की रिपोर्ट, उसे तैयार करने के लिए उनकी मेहनत और बीपी मंडल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला जायेगा।






Leave a comment