नलकूप सामान चोरी में पकड़े आरोपी अभ्यस्त बदमाश निकले


उरई। निजी नलकूप के कीमती सामान को चुराने वाले तीन किशोरों सहित पांच आरोपी आटा पुलिस ने दबोच लिए हैं। इनके पास से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने इनकी मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है।
आटा पुलिस ने नलकूप चोरों के एक गिरोह को पकड़ लिया है। गत 9 अगस्त को परासन निवासी सीताशरण ने अपने खेत के नलकूप से स्टार्टर व केबिल तार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आटा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के कारगर सुरागरशी नेटवर्क के चलते पुलिस के हाथ जल्द ही इसमें शामिल कथित चोरों के गिरेबान तक पहुंच गये।
मामले के खुलासे के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि तीन किशोरों सहित पांच लोग चुराये गये सामान सहित पकड़े गये हैं। इनमें सरगना भूपेंद्र कुमार अहिरवार और कल्लू रायकवार निवासीगण मोहल्ला नया पाठकपुरा उरई के अलावा 15 वर्ष के तीन किशोर इसी मोहल्ले के निवासी राज कश्यप, पृथ्वी कश्यप और अजय उर्फ छोटू कंजर शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य अभियुक्त और तीनों बाल अपचारी अभ्यस्त अपराधी हैं। पहले भी यह वारदातों में लिप्त पाये जाने के कारण गिरफ्तार हो चुके हैं।
एसपी ने कहा कि जेल से बाहर आ चुके आवांछनीय तत्वों की, जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड पुलिस के दस्तावेजों में दर्ज है निगरानी और पैनी की जायेगी तांकि इनके द्वारा नई वारदातें न हो पायें। आरोपियों के पास से जला हुआ 10 किलोग्राम कापर तार, एक टूटा सीलिंग फैन, एक सिल्वर का पतीला और एक बैटरी बरामद हुई है जिसे नलकूप मालिक सीताशरण को दिखाया गया। उन्होंने तस्दीक की कि बरामद सामान उन्हीं के नलकूप का है। आरोपियों के पास गिरफ्तारी के समय महिंद्रा सेंट्रो मोटर साइकिल थी। पुलिस ने इसे भी जब्त कर लिया है।

Leave a comment

Recent posts